दुःखद – नहीं रहे उधान पंडित भरत सिंह राणा, क्षेत्र में शोक की लहर।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उधान और कृषि के क्षेत्र में ख्यातिप्राप्त किसान पंडित भरत सिंह राणा का आज अचानक निधन हो गया।
भरत सिंह राणा के निधन से आज समुचे जनपद उत्तरकाशी में शोक की लहर है, भरत सिहं राणा प्रखडं नौगांव हिमरोल निवासी थे। राणा की उम्र लभगभग 50वर्ष थी और वह अपनी पत्नी और तीन बेटों को छोड़कर आज चले गये, भरत सिंह राणा ने कास्तकारी और कृषि के क्षेत्र में एक बड़ी पहचान बनाकर सेकडो़ कृतिमान अपने नाम किये हैं। हिमरोल निवासी भरत सिंह ने फल सब्जि और लोकल उत्पादकों के क्षेत्र में एक मिशाल कायम की थी। आज उनके अचानक निधन पर समुचे रंवाई मुंगरसन्ति जौनपुर, जौनसार, क्षेत्र में शोक की लहर है।