July 6, 2025

News India Group

Daily News Of India

शहीद स्थल पर धरना सातवें दिन भी जारी, होली न मनाने का लिया निर्णय।

मसूरी : शहीद स्थल पर शिफन कोट के बेघरों का धरना व प्रदर्शन के साथ आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा वहीं प्रताप नगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने शहीद स्थल पहुंच कर शिफन कोट के बेघरों का समर्थन किया व कहाकि शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस प्रीतम सिह से वार्ता की है तथा इनका मामला विधानसभा में उठाया जायेगा व उसका समर्थन किया जायेगा।


शहीद स्थल पर धरने का समर्थन करने पहुंचे कांग्रेस के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि जिनका घर उजड़ता है उसकी पीड़ा को वहीं समझते हैं। शिफन कोट के निवासियों के साथ अन्याय किया गया है। देश के लिए प्रदेश के लिए विकास जरूरी है लेकिन किसी को उजाड़ कर विकास करना अत्याचार है। प्रदेश सरकार व यहां के प्रतिनिधियों ने जो वादा इनसे किया है उसे पूरा किया जाय, यहां के लोगों को न्याय दिया जाय व उनको घर बनाने की जगह दी जाय। अब ऐसा महसूस हो रहा है कि यह प्रदेश कुछ लोगों के लिए बना है जो ठाठबाट कर रहे हैं जिन्होंने संघर्ष किया है जिन्होंने शहादत दी है उनके सपनों का प्रदेश यह कतई नहीं है कि किसी के घर उजाड़ दिए जाय। उन्हांेने कहा कि शिफन कोट के लोगों की पीड़ा को देखते हुए कांग्रेस होली नही मनायेगी। इस मौके पर आंदोलन के संयोजक प्रदीप भंडारी ने कहा कि वादा निभाओ शंखनाद आंदोलन किया जा रहा है उसका सातवां दिन है, तथा दुःखी मन से होली नहीं मना रहे हैं तथा यहीं पर धरना देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *