कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली को पार्टी ने देहरादून व मसूरी का मुख्य प्रभारी बनाया।

मसूरी। कांग्रेस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली को पार्टी के प्रति निष्ठा व संगठनात्मक कार्यकुशलता को देखते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने देहरादून व मसूरी का मुख्य प्रभारी बनाया है, जिसके तहत उन्होंने मसूरी आकर पार्टी की ओर से अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही मंजू भंडारी व सभासद के पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व पार्टी नेताओं से मुलाकात की व प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लिया।
मसूरी में आयोजित मुख्य प्रभारी गोदावरी थापली ने बैठक में कहा कि मसूरी कांग्रेस बहुल क्षेत्र रहा है, इस लिए पार्टी के प्रत्याशी व संगठन के कार्यकर्ता घर घर जाकर प्रचार करें व नगर पालिका अध्यक्ष व सभासदों को भारी बहमत से जितायें। उन्होंने कहाकि इस बार का चुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है, जिसमें सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुट जाये। इस मौके पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष अमित गुप्ता ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वे चुनाव में दिनरात एक कर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए कड़ी मेहनत करे ताकि पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बन सके।
इस मोके पर कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद प्रत्याशी मंजू भंडारी, सभासद का चुनाव लड रहे वार्ड नंबर एक से प्रेरणा भंडारी, दो से माधुरी टम्टा, तीन से बबीता मल्ल, चार से प्रताप पंवार, पांच से अषा उनियाल, छह से रूचिता अग्रवाल, सात से दर्शन रावत, आठ से सरोज पंवार, दस से नंद लाल सोनकर, तेरह से जसबीर कौर सहित, कांग्रेस प्रदेश कार्यकारणी सदस्य उप्रेद थापली, मनीष गौनियाल, रमेश भंडारी, गौरव गुप्ता, नरेंद्र मल्ल, नागेद्र उनियाल, आदि मौजूद रहे।