राजा रघुनाथ मंदिर का हुआ शिलान्यास, पंहुचे गणमान्य।

अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : राजा रघुनाथ मंदिर का हुआ शिलान्यास, पंहुचे गणमान्य।
प्रखडं नौगांव के खमुडीं मली में आज राजा रघुनाथ मंदिर का शिलान्यास हुआ, बतादें खमुडी गोडर क्षेत्र में आता है और गोडर में 27गांव आतें है। कार्यक्रम में राजा रघुनाथ के मंदिर का शिलान्यास हुआ, कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण व डामटा कफनोल वार्ड जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विपिन थपलियाल ने पहले मंदिर का शिलान्यास किया उसके बाद मंदिर निर्माण के लिए 5लाख देने की बात कही, मंदिर शिलान्यास के अवसर प्रभारी मंत्री गणेश जोशी के प्रतिनिधि के रूप में पंहुचे भाजपा नेता संजय थपलियाल ने बताया कि सरकार से हर संभव मदद की बात कही और मंदिर निर्माण के लिये 6लाख रूपये देने की बात कही, वहीं कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख नौगांव प्रतिनिधि अजवीन पंवार ने मंदिर निर्माण के लिये 2,50लाख देने की बात कही।
राजा रघुनाथ के मंदिर शिलान्यास के मौके पर भाजित नेता सरदार सिहं राणा, सोहन बहुगुणा, प्रदीप नौटियाल, मुकेश पंवार, रमेश नौटियाल, राजेश नौटियाल ,नीलानदं सेमवाल, दर्शन सहीत सेकडो़ ग्रामीण और गणमान्य मौजूद रहे।