चौथे दिन भी क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभागियों द्वारा दिखाया गया उत्साह।
1 min readगुंजन चौहान
विकासनगर : देवभूमि क्रिकेट अकादमी बुलाकीवाला तप्पड़ में चल रही। क्रिकेट प्रतियोगिता जोकि ग्रामीण वाइस एवम् ओपन वाइस में काफी टीमों ने बढ़ चढकर भाग लिया । मैच के चौथे दिन का शुभारभ विकासनगर के बुलाकीवाला तप्पड़ ग्राउंड में हमारे मुख्य अतिथि दर्शन डोभाल (जिला संगठन मंत्री आम आदमी पार्टी विधानसभा क्षेत्र चकराता), अभिताभ अनिरुद्ध (व्यापारी एव समाजसेवी) ,सुरेंद्र सिंह चौहान (क्षेत्रीय खाद्यान्न अधिकारी), प्रवीण बिजलवाण, मदन सिंह चौहान , रीतिक सभी आदि मौजूद रहे। ग्रामीण स्तर पर खेलो को प्रोत्साहन देने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा अपने संबोधन में उन्होंने गांव वासियों व युवा साथियों से खेलो के साथ जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा की ग्रामीण अंचल में बहुत सी प्रतिभाएं ऐसी है। जिनको अपनी प्रतिभाएं को दिखाने का मौका नही मिलता है। सरकार को भी ऐसे कार्य करने चाहिए जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभागियों को आगे जाने का मौका मिले। मैच समय अनुसार शुरू किया गया ।मैच में लगभग ग्रामीण स्तर की 43टीमों ने प्रतिभाग किया। आज सुबह – शाम 14मैच खेले गए। दित्तीय राउंड में 9मैच खेले गए, और तिथिय राउंड में 5मैच खेले गए। सभी मैच 4-4ओवर के खेले गए। ग्रामीण मैच जल्द खत्म होने के बाद ओपन मैच खेला जायेगा ।जिसमे लगभग 20 टीमें प्रतिभाग करेगी।
इस अवसर पर देवभूमि क्रिकेट अकादमी के निम्न समिति सदस्य उपस्थित रहे- नरेंद्र सिंह तोमर (सयोजक), अभिराज चौहान (अध्यक्ष), कपिल चौहान (उपाध्यक्ष), राजेश तोमर (सचिव), गोपाल सिंह तोमर (सहसचिव), नीरज चौहान, जयवीर तोमर, वीरेंद्र चौहान (क्रीड़ाअध्यक्ष), महेंद्र सिंह नेगी (कोषाध्यक्ष), राहुल तोमर, संजय (मंच संचालक), विपिन आदि मौजूद रहे।