बारह सूत्रीय मांगों को लेकर आशा कार्यकत्रियों का प्रदर्शन 5वें दिन भी जारी।
जितेन्द्र गौड़
नैनबाग : उत्तराखंड आशा स्वास्थ्य कार्यकत्री संगठन का आज 5वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा,बारह सूत्रीय मांगों को लेकर आज आशा कार्यकत्रियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,धरने में अध्यक्ष सुधा देवी,उपाध्यक्ष अंजलि,पिंकी,अनीता भंडारी,सुनीता भंडारी, सरिता, संगीता चौहान, संगीता रावत रीना, हेमलता, प्रभा, गुडमाला, मीनाक्षी, गुड्डी रावत, सुमन मीणा, मीरा गौड़, निर्मला, मीनाक्षी, साधना, पूजा, गीता आदि मौजूद रहे।