April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

शनिवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में किया जा रहा है आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड @25 सम्मेलन आयोजित।

1 min read

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित जनता मिलन सभागार में प्रातः 09ः30 बजे से आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड @25 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही नीति आयोग के उपाध्यक्ष, केन्द्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, पद्म भूषण डॉ. अनिल जोशी, मुख्य सचिव तथा सचिव नियोजन द्वारा भी सम्बोधित किया जायेगा।
सम्मेलन चार टेक्निकल सत्रों में आयोजित होगा। सम्मेलन के प्रथम टेक्निकल सत्र (Climate Resillient Natural Resource Management) के पेनल में पद्म भूषण डॉ. अनिल जोशी, नीति आयोग विशेषज्ञ सलोनी गोयल, वाडिया संस्थान के निदेशक डॉ. कालाचन्द सैन, प्रभारी निदेशक आई.सी.ए.आर तथा निदेशक वाइल्ड लाईफ इन्सट्यूट ऑफ इण्डिया डॉ. धन्नजय मोहन शामिल रहेंगे।
द्वितीय टेक्निकल सत्र (Technology Based Service Delivery) के पेनल में केन्द्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के.विजय राघवन, नीति आयोग के सीनियर कन्सलटेंट रामा एम कामा राजु, निदेशक इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिमोट सेंसिंग डॉ. प्रकाश चौहान, सचिव जैव प्रौद्योगिकी विभाग डॉ. राजेश गोखले शामिल रहेंगे।
तृतीय टेक्निकल सत्र (Economy and Employment) के पेनल में सीएसआईआर के डॉ. शेखर सी. मांडे, नीति आयोग से डॉ. नीलम पटेल, अजित पाय तथा वी.पी.के.ए.एस अल्मोड़ा के निदेशक डॉ. लक्ष्मीकांत शामिल रहेंगे।
चतुर्थ टेक्निकल सत्र (Infrastructure Development) में वरिष्ठ विशेषज्ञ नीति आयोग अल्पना जैन, निदेशक सैन्ट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टिटयूट डॉ. एन. गोपालकृष्णन, आईआईपी के निदेशक डॉ. अन्जन राय पैनल में शामिल रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *