विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में अंबिका व तनु सौदाई ने पहला स्थान हासिल किया।
1 min readमसूरी : मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज एनएसएस ने रक्तदान दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की जिसमें एनएसएस की छात्राओं ने प्रतिभाग किया व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने विचारों, को प्रतियोगिता के माध्यम से व्यक्त किया।
मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज एनएसएस अधिकारी चंद्रमा थलवाल ने बताया कि कोविड- 19 के कारण विद्यालय अभी बंद है जिस पर विश्व रक्तदान दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निबंध, कविता, पोस्टर, स्लोगन आदि है प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता के माध्यम से रक्तदान के महत्व को अपने विचारों कविता व पोस्टरों के माध्यम से सामने रखा। व रक्तदान को महादान बताते हुए इसे पुण्य का कार्य भी बताया। पोस्टर प्रतियोगिता में अंबिका ने पहला, दीपाली पडियार ने दूसरा व तन्नू ने तीसरा, कविता में तनू सौदाई ने पहला, नीलम मेहर ने दूसरा व हिंमांशी ने तीसरा स्थान हासिल किया।