October 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

DM के निर्देशों के बाद लोक निर्माण विभाग ने शुरू की कार्यवाही।

मसूरी : जिलाधिकारी सी रविशंकर के विभागों को दिए गये दिशा निर्देश व कड़ाई का असर अब सामने आने लगा है। लोक निर्माण विभाग ने लोक निर्माण विभाग की सड़कों से जमा किया गया मलवा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। वहीं जिन लोगों की निर्माण सामग्री सड़कों के किनारे रखी गयी है उन्हें शीघ्र हटाने को कहा गया है।

विगत दिनों जिलाधिकारी सी रविशंकर ने नगर पालिका सभागार में विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की थी जिसमें जनप्रतिनिधियों ने विभागों की लापरवाही पर जिलाधिकारी को अवगत कराया व उससे होने वाली परेशानी के बारे मे विस्तार से बताया था जिस पर जिलाधिकारी ने विभागों के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई थी व समयबद्ध तरीके से कार्य कर रिपोर्ट देने को कहा था वहीं यह भी कहा कि अगर कोई भी विभाग लापरवाही बरतेगा तो अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी। जिस पर लोक निर्माण विभाग की सड़कों पर जमा किए गये मलवे व उससे होने वाली परेशानी व दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सभी मार्गो के किनारे जमा किए गये निर्माण सामग्री व मलवे को हटाने के निर्देश दिए थे व साथ ही यह भी कहा कि 31 जनवरी तक कार्य पूरा कर आख्या प्रस्तुत करें। वहीं वन विभाग को भी निर्देशित किया था कि जो भी निर्माण का मलवा सड़कों से खाईयों में फेंका जा रहा है जिससे वन्य संपतियों को भी नुकसान हो रहा है। उन्होंने डीएफओ को भी ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग ने सड़कों के किनारे पड़े मलवे को जेसीबी लगाकर हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। लोनिवि के अवर अभियंता संसार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए विभाग ने सड़कों के किनारे जमा किया मलवा जेसीबी लगाकर हटाने का कार्य शुरू कर दिया है जिसके तहत पहले टिहरी बस स्टैण्ड से मलवा हटाया गया उसके बाद कंपनीबाग से हटाया गया। वहीं जिन लोगों की निर्माण सामग्री सड़कों पर पड़ी है उन्हें चेतावनी दे दी गई है कि वह शीध्र मलवा उठा लें वरना विभाग निर्माण सामग्री को जब्त कर कानूनी कार्रवाई करने को बाध्य होगा। उन्होंने बताया कि 31 जनवरी तक सड़कों के किनारे रखा मलवा व निर्माण सामग्री हटा दी जायेगी व उसकी सूचना जिलाधिकारी को दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed