जिलाधिकारी ने नेहरु युवा केन्द्र के प्रगति कार्यों ली बैठक:पढें
1 min read-अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 के अन्तर्गत जन जागरुकता कार्यक्रम ,मास्क बनाना तथा वितरण, सामाजिक दूरी के नियम ,आरोग्य सेतु एप में रजिस्ट्रेशन ,आई गोट में कोविड -19 की ट्रेनिंग तथा नारा लेखन,दीवार लेखन के माध्यम से जन जागरुकता का कार्य जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में अनिवार्य रूप से कराया जाए ।
आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रिटेण्ड बुक लेट के माध्यम से आमजनमानस तक पहुंचायी जाए। बुनियादी शिक्षा प्रशिक्षण के अन्तर्गत युवाओं को रोजगार परक योजनाओं से जोडने के लिए एक दिवसीय कैरियर काउन्सलिंग का आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग के अन्तर्गत जनपद स्तर पर किया जाए। फिट इंडिया कार्यक्रम में युवाओं को फिटनेस की टिप्स देने हेतु व संक्रमण के प्रभावी रोकथाम संबधी जानकारियां कार्यशालाओं के माध्यम से दी प्रदान करें ।
उन्होनें कहा कि स्वच्छ ग्राम-ग्रीन ग्राम के अन्तर्गत युवाओं को अपने गांव को स्वच्छ बनाने हेतु प्रेरित किये जाने को लेकर कार्य किए जाएं।
जिला नेहरू युवा केन्द्र समन्वय ने जानकारी देते हुए बताया कि 100 युवाओं के मध्य एक दिवसीय जिला युवा सम्मेलन तथा महत्वपूर्ण राष्ट्रीय/अर्न्तराष्ट्रीय दिवस/सप्ताह के 25 कार्यक्रम वर्ष भर में आयोजित किये जायेगें। एक भारत श्रेष्ठ भारत की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता जनपद स्तर पर आयोजित की जायेगी,जिसमें जिला स्तर पर क्रमशः पॉच हजार,दो हजार तथा एक हजार का प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार, राज्य स्तर पर पच्चीस हजार, दस हजार तथा पॉच हजार तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो लाख,एक लाख तथा पचास हजार का प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिये जाने का प्रविधान है।
जिलाधिकारी दीक्षित ने सम्बंधित अधिकारियों को कोविड-19 के बचाव को लेकर जन जागरूक कार्यक्रमों को ज्यादा-से ज्यादा ब्लॉको तक पहुचांने के लिए अवश्य दिशा-निर्देश दिये l
जिन ग्रामों में युवा क्लबों का गठन नहीं हुआ है उन ग्रामों में युवा क्लबों का गठन किया करना सुनिश्चित करें । उन्होनें कहा कि स्वयं सेवकों एवं युवा क्लबों के माध्यम से प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया जाए l
जिला युवा सलाहकार समिति द्वारा सुझाव दिये गये कि ब्लाक एवं जिला स्तर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित किये जाने वाले खेलो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को युवा कल्याण विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर युवा महोत्सव में युवाओं से प्रतिभाग करवाया जाए l
बैठक में नमामि गंगे परियोजना अधिकारी उत्तम पंवार,जिला युवा समन्वय विजय सिंह, राजकीय महाविधालय, प्रतिनिधि, युद्ववीर पंवार,आर0स्टीफन दियाली, तनुजा आदि मौजूद थे।