August 1, 2025

News India Group

Daily News Of India

पुलिस के जवानोंने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकालीं।

मसूरी : मसूरी कोतवाली से मालरोड पर पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी के जवानों व अधिकारियों ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली व इसके बाद अमृत काल के तहत कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने जवानों व अधिकारियों को पंचप्राण की शपथ दिलायी।
मसूरी पुलिस के सभी चौकियों मे तैनात जवानों व पुलिस अधिकारियों, होम गार्ड व पीआरडी के जवानों ने कोतवाली से शहीदस्थल होते हुए इंद्रमणि बडोनी चौक होते हुए कोतवाली तक मेरी माटी मेरा देश के तहत तिंरगा यात्रा निकाली जिसमें पुलिस कर्मियों ने हाथों में तिरंगा ले रखा था व भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाकर शहर वासियों व पर्यटकों में देशभक्ति का जोश भरा। रैली के बाद कोतवाली में सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को पंचप्राण की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर कोतवाल ने जवानों को आजादी के अमृत उत्सव के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, एसएसआई गुमान सिंह नेगी, एसआई प्रमोद शाह, बुद्धि प्रकाश व भावना सहित सभी चौकियों के जवानों सहित होम गार्ड व पीआरडी जवान भी मौजूद रहे।