July 16, 2025

News India Group

Daily News Of India

हमारे प्रत्याशी को मिल रहा है अपार जन समर्थन व इस बार कांगेस का बोर्ड बनेगा – जोत सिंह गुनसोला।

मसूरी। मसूरी से नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशी मंजू भंडारी के समर्थन में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी प्रत्याशी को अपार जन समर्थन मिल रहा है व इस बार कांगेस का बोर्ड बनेगा।
एक होटल के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि पिछली बोर्ड में जो भ्रष्टाचार हुआ है व जिस तरह से मसूरी को बेचने का प्रयास किया गया है उसे रोकने के लिए कांग्रेस का जीतना जरूरी है ताकि जनहित, व जनता की सरकार बन सके व मसूरी को बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पिछली बोर्ड ने मसूरी में जनहित के कार्याे को करने के बजाय मसूरी को बेचने का कार्य किया व इस शहर की गरिमा को चकनाचूर किया। उन्होेंने कहा कि इसलिए इस बार मसूरी को बचाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताएं ताकि मसूरी की दशा को सुधारा जा सके। इस मौके पर तीन बार के सभासद रहे व प्रत्याशी मंजू भंडारी के पति रमेश भंडारी ने कहा कि उन्होंने भी तीन बोडों में कार्य किया लेकिन जितने गलत कार्य पिछली बोर्ड में हुए कभी नहीं हुए। उनके कार्यकाल से मसूरी की गरिमा को क्षति पहुंची है व भ्रष्टाचार को बढावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस को बोर्ड बनाने के लिए अध्यक्ष पद सहित सभासदों के पदों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताएं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि मसूरी की गौरवशाली पंरपरा को बचाने के लिए कांग्रेस को मत एवं समर्थन दें ताकि मसूरी में भ्रष्टाचार मुक्त बोर्ड बन सके, इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मेघ सिंह कंडारी भी मौजूद रहे।

You may have missed