July 20, 2025

News India Group

Daily News Of India

निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार के समर्थन में रैली का आयोजन, शकुंतला पंवार ने किया जनसंपर्क।

मसूरी। अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया जो पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ टिहरी बस स्टैण्ड से शुरू हुई व किताबघर तक गई। रास्ते भर उनके समर्थक नारेबाजी व आतिशबाजी करते रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार के समर्थन में रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोग जहां उनके समर्थन में नारेबाजी करते रहे वहीं पारंपरिक वाद्ययंत्रों की थाप पर नाचते गाते चल रहे थे। प्रत्याशी शकुंतला पंवार, पूर्व सभासद बीना पंवार व प्रवीण प्रवार रैली के साथ ही दुकानदारों व राह चलते मतदाताओं से जनसंपर्क करते रहे व सहयोग की अपील करते रहे। इस मौके पर अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला पंवार ने कहा कि अगर वह जीती तो मसूरी की ज्वलंत समस्याओं, पार्किग, महिलाओं को रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं, व बेरोजगारों को रोजगार देने का प्रयास किया जायेगा व शहर की व्यवस्था को सुधारा जायेगा। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि वे अपना प्यार व आशीर्वाद बनाये रखें व चुनाव चिन्ह टार्च पर मुहर लगारक भारी बहुमत से विजयी बनायें।

इस मौके पर प्रवीण पंवार, पूर्व सभासद बीना पंवार, पूर्व सभासद रामी देवी, प्रवेश पंवार, प्रशांत रावत, तेज पाल खरोला, राजवीर रौंछेला, उपेंद्र लेखवार, असलम खान, भूदेव, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

You may have missed