काबीना मंत्री गणेश जोशी केे जन्म सप्ताह के अवसर पर महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मदिर विद्यालय को छह कंप्यूटर दिए।

मसूरी। महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मदिर इंटर कालेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी केे जन्म सप्ताह के अवसर पर विद्यालय को छह कंप्यूटर दिए गये। जिसमें पंजाब नेशनल बैक की सीएसआर योजना का सहयोग रहा।
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के सभागार में आयोजित कंप्यूटर वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की निर्वाचित अध्यक्ष मीरा सकलानी का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी का जन्म दिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है जिसके तहत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छह कंप्यूटर दिए गये। वहीं अब शीघ्र ही आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को स्वेटर टैªक सूट दिए जायेंगे, वहीं देहरादून में भी एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता ने जो प्यार व आशीर्वाद दिया है अब उसके लिए कार्य करने की बारी है व मैं हर संभव मसूरी के विकास के लिए कार्य करूंगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक की विशेष आभारी हूं कि उन्होंने आज के युग में कंप्यूटर की महत्ता को समझते हुए बच्चों को कंप्यूटर उपलब्ध करवाये। उन्होंने कहाकि शिशु मंदिर ऐसा संस्थान है जो बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी देता है। उन्होंने इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी का विशेष आभार व्यक्त किया जो लगातार शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करते आ रहे है व विद्यालयों की जरूरतों को पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जहां भी मेरी जरूरत महसूस होगी वह पूरा सहयोग करेंगी। इस मौके पर पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक वैभव ने कहा कि बच्चों की तकनीकि गुणवत्ता को बढाने के लिए बैंक की ओर से कंप्यूटर दिए गये। उन्होंने कहा कि समाज में बहुत बदलाव आये है जिसमें तकनीकि का बहुत बडा योगदान है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने पंजाब नेशनल बैंक का विशेष आभार व्यक्त करते हैं कि उन्हेांने प्रदेश के काबीना मंत्री गणेश जोशी के सहयोग से तकनीकि से युक्त बनाने व बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए कंप्यूटर प्रदान किए। उन्होेंने कहा कि कोविड के समय में आधुनिक तकनीकि ने छात्रों की शिक्षा को आगेे बढाया। वहीं आगे भी शिक्षा बिना कंप्यूटर शिक्षा के पूरी नहीं हो सकती। ंअंत में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अशोक अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल, मनमोहन कर्णवाल, जया कर्णवाल, रश्मि कर्णवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, महामंत्री कुशाल राणा, पूर्व अंध्यक्ष मोहन पेटवाल, उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, कमला थपलियाल, बबीता मित्तल, जशोदा शर्मा, माया बुटोला, दर्शनी सेमवाल, गुड मोहन राणा, अभिलाष, आदि मौजूद रहे।