March 20, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग ने की पूरी तैयारी का दावा।

1 min read

मसूरी । पिछली सीजन की आग की घटनाओं से सबक लेते हुए मसूरी वन प्रभाग ने इस बार पूरी तैयारी कर ली है , वन प्रभाग में क्रू स्टेशन की स्थापित कर दिए गए है, मास्टर कंट्रोल रुम बनाए गए है, साथ ही रेंज स्तर पर कार्मिकों , आउटसोर्स कार्मियों की टीम त्वरित कार्यवाही के लिए तैनात किया गया है। मसूरी वन प्रभाग में आग की घटनाओं को रोकने के लिए वन विभाग ने पूरी तैयारी करने का दावा किया है , विभाग ने वनाग्नि को रोकने के लिए ग्रामीणों को भी प्रशिक्षण दिया है , विभाग ने अपना सूचना तंत्र को मजबूत करने का दावा किया है इससे किसी भी समय आग की घटना होने पर तत्काल कार्यवाही की जा सके । मसूरी डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि वन प्रभाग के मसूरी रेंज में 4, कैंपटी रेंज में 11 , रायपुर रेंज 7, विनोग 4, जौनपुर 8, देवलसारी 5, भद्रीगाड़ 4 क्रू स्टेशन स्थापित कर दिए गए है । उन्होने बताया कि मसूरी वन प्रभाग में मास्टर कंट्रोल रुप भी बनाए गए है इसमें रायपुर रेंज का मास्टर कंट्रोल रुम मालसी, विनोग रेंज का मास्टर कंट्रोल रुम रेंज कंट्रोल रुम, धोबीघाट, जौनपुर रेंज मास्टर कंट्रोल रुम ढाणा मुख्य कंट्रोल रुम ढाणा में बनाया गया और कैंपटी रेंज में बैरियर कैंपटी में मास्टर कंट्रोल बनाया गया है साथ ही सभी मास्टर कंट्रोल रुम के लिए प्रभारी अधिकारी भी बनाए गए और उनके संपर्क नंबर भी जारी किए गए है । डीएफओ ने बताया कि सभी रेंजों में पांच-पांच कार्मिकों , आउटसोर्स कर्मियों की टीम त्वरित कार्यवाही के लिए बनाई गई है , कहा मसूरी वन प्रभाग में 182 वन पंचायतें है , वनाग्नि को रोकने के लिए ग्रामीणों को भी प्रशिक्षण दिया गया है , विभाग के सूचना तंत्र को मजबूत किया गया, आग बुझआने वाले यंत्र, उपकरण एवं संयत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है , उन्होने बताया कि उत्तराखंड भुवन पोर्टल पर सैटेलाइट के माध्यम से आईटीजीएस, वन विभाग और एफएसआई से प्राप्त बल्क एसएमएस के माध्यम से आग की घटना का पता लगाने के लिए जागरुकता बढ़ाई गई है , कर्मियों को वायरलेस एवं अन्य संचार व्यवस्थाएं इसमें वाकी टाँकी हैंडसैट दिए गए इससे कर्मचारी लगातार संपर्क कर सकते है , साथ ही विभाग द्वारा वनाग्नि माँक ड्रील आयोजित की जा रही है, रेंज स्तर पर 80 से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए है, प्रभाग द्वारा 95 समितियों का गठन किया गया है साथ ही कंट्रोल बर्निंग, रोड़ व बटिया की साफ सफाई की जा रही है , आग की घटनाओं की हर दिन की सूचना रखी जा रही है । कहा मसूरी की हरियाली को रोकने के लिए वन कर्मी तत्पर है , किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जाएगा, उन्होने कहा कि जंगल में आग लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी , उन्होने लोगों से सहयोग की अपील की है ।