July 5, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने सड़कों की दुर्दशा पर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, दशा सुधारने की मांग की।

1 min read

मसूरी : मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन देकर मांग की गई कि बरसात के दिनों में गढढा युक्त हो चुकी सड़कों से आम जनता को राहत दिलायी जाय ताकि स्थानीय जनता व पर्यटकों को हो रही परेशानी से छुटकारा मिल सके।
ज्ञापन में कहा गया कि मसूरी पर्यटन नगरी है और यहां की लगभग सभी सड़कों को बुरा हाल है जिस पर इतने गढढे हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल है। ऐसे में यहां से गलत संदेश पूरे देश में जा रहा है। अवगत कराया गया कि शहर की अंदरूनी सड़कों की हालत इन दिनों बड़ी खस्ता है। नगर पालिका के पास सड़कें बनाने के लिए पैसे का अभाव लगता है। यह खस्ता हाल सड़कें राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। सड़क इतनी बदहाल बनी हुई है कि इन पर पैदल गुजरना भी लोगों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। आवाज उठाने पर वह पैचवर्क के नाम पर लीपापोती करने की जुगत की जाती है जो थोड़ी बारिश होने पर बहने फिर बुरा हाल हो जाता है। सभी सड़कें जगह-जगह गढढों में तब्दील हो चुकी है। नगर पालिका व प्रदेश सरकार हर वर्ष लाखों का टैक्स वसूलती है लेकिन सड़कों की दुर्दशा में कोई सुधार नहीं हो रहा। पिक्चर पैलेस से लंढौर तक, मोती लाल नेहरू मार्ग से गाँधी चौक तक, स्प्रिंग रोड, कैमल बैक रोड, साउथ रोड, भिलाडू मार्ग, खट्टा पानी मार्ग, सहित मुहल्लों को जाने वाले सभी संपर्क मार्गों की हालत अत्यंत दयनीय है। नगर पालिका क्षेत्र सहित लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों की हालत खराब है। कई बार शिकायत के बावजूद भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व सरकार ने सड़क की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिस कारण क्षेत्र के दोपहिया वाहन चालकों व राहगीरों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के जगह-जगह टूटने से कई बार दु पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सड़कों पर जगह-जगह बने गहरे गढढे हर समय हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। बरसात के दिनों में सड़क में बने गहरे गड्ढों में पानी जमा हो जाता है। मसूरी के नागरिक तो परेशान हैं ही, साथ साथ मसूरी की छवि पर्यटकों के बीच भी खराब हो रही है जिसका सीधा असर पर्यटन और रोजगार पर पड़ रहा है। व्यापार संघ नगर पालिका पारिषद और लोक निर्माण विभाग से मांग करता है कि इन सड़कों को दोबारा बनाया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो सके। ऐसा ना होने पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महासचिव जगजीत कुकरेजा व कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *