मसूरी – संत निरंकारी मिशन ने स्वच्छ जल, स्वच्छ मन रैली निकाल जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक।

मसूरी : संत निरंकारी मिशन के अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के तहत संत निरंकारी मिशन मसूरी ने गांधी चौक से मालरोड होते हुए शहीद भगत सिंह चौक तक रैली निकाली जिसमें जल संरक्षण के प्रति जनता को जागरूक किया गया। वहीं कैमलस बैक रोड पर सफाई अभियान चलाया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया।
संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर देश भर में सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में मसूरी संत निरंकारी मिशन ने रविवार को ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया व जनता को जल सरंक्षण के प्रति जागरूक किया। इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण तथा इसके बचाव हेतु अपनायी जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की योजना बनाना एवं उन्हें क्रियान्वित रूप देना है। इस परियोजना का मुख्य बिन्दु जल निकायों की स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है।
इस अवसर पर सेवादल अधिकारी सुमित कंसल ने बताया कि संत निरंकारी मिशन मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह के निर्देश पर रविवार को स्वच्छ जल स्वच्छ मन के अंतर्गत किताब घर से शहीद भगत सिह चौक तक रैली निकाली गई। उसके पश्चात संत निरंकारी सत्संग भवन बाबा हरदेव सिंह मार्ग कैमल बैक रोड भवन पर सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर संत निरंकारी मिशन मसूरी यूनिट ने. 561 के सेवादल अधिकारी सुमित कंसल डॉ. प्रेमचंद सहित समस्त साध संगत, सेवादल के स्वयं सेवक भाई व बहने एवं बाल संगत के बच्चे रैली में मौजूद रहे। मालूम हो कि संत निरंकारी मिशन पूरे देश के 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 730 शहरों के 1100 स्थानों पर स्वच्छ जल स्वच्छ मन कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसमें करीब डेढ़ लाख स्वयं सेवक समुद्र तट, नदियों, झीलों, तालाबों, कुओं, पोखरों, जोहड़ों, पानी की टंकियों, नालियों और जल धाराओं को स्वच्छ एवं निर्मल बनायेंगे।