March 12, 2025

News India Group

Daily News Of India

मसूरी – BJP मसूरी मंडल ने मनाया पार्टी का 42वां स्थापना दिवस व पार्टी को सींचने वाले पुराने नेताओं को किया याद।

मसूरी : भाजपा मसूरी मंडल ने पार्टी का 42वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर उन महापुरूषों को भी याद किया गया जिन्होंने इस पार्टी को बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई व जिनकी बदौलत आज पार्टी विश्व की सबसे बडा राजनैतिक दल बन गया है। वहीं स्थापना दिवस पर भाजपा के समर्थन में नारेबाजी की गई व मिष्ठान वितरित किया गया।
भाजपा मसूरी मंडल ने तिलक लाइब्रेरी के प्रांगण में पार्टी का 42वां स्थापना दिवस मनाया व पार्टी को सींचने वाले पुराने नेताओं को याद किया व मिष्ठान वितरित किया गया।

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंडल अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं गत 42 वर्ष से पार्टी की सेवा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा की स्थापना हुई थी उसमें शामिल होने मसूरी से पांच लोग गये थे जिसमें मैं स्वयं था और 42 साल बाद भी पार्टी के जुड़ा हूं। उन्होंने बताया कि पार्टी की स्थापना जनता पार्टी से टूट कर दोहरी सदस्या के कारण हुई थी तब प्रगति मैदान दिल्ली में मसूरी से पांच लोगों का प्रतिनिधि मंडल गया था जिसमें से केवल मैं बचा हूं। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेई व अन्य नेताओं ने जिस दल की स्थापना की थी आज वह वट वृक्ष बन कर पूरे विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल बन गया है और देश के 12 राज्यों में भाजपा की सरकार बनी है। और आने वाले समय में पूरे देश में भगवा लहरायेगा जिस पर गर्व है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई व शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसमें सभी पार्टी के लिए कार्य करते हैं पद बाद में हैं तथा जिसका मूल मंत्री सबका विकास सबका साथ सब का विश्वास व सबका प्रयास है और इसी के तहत पार्टी अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास के लिए कार्य करती है। इस मौके पर पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि भाजपा जिस सोच व नीति के साथ कार्य कर रही है उसी का परिणाम है कि आज यह राजनैतिक दल विश्व का सबसे बड़ा दल बन गया है। उन्होंने पार्टी के संस्थापकों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष जेपी नडडा, अमित शाह, प्रदेश के मुंख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मंत्री गणेश जोशी को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी का एक एक कार्यकर्ता जन सेवा में जुटा है। इस मौके पर सतीश ढौडियाल ने कहा कि हमें गर्व है कि हम ऐसी पार्टी के सदस्य हैं जो विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जिसके 18 करोड़ सदस्य देश में जनता की सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अध्यक्ष जेपी नडडा के नेतृत्व में पार्टी ने देश में लगातार तरक्की की है और आगे भी कर रही है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कुशाल राणा ने किया।

कार्यक्रम में अमित भटट, राकेश अग्रवाल, अमित पंवार, पुष्पा पडियार, शाहिद खान, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, जसोदा शर्मा, धनेंद्र पुंडीर, धर्मपाल पंवार, मुकेश धनाई, राकेश ठाकुर, विजय बुटोला, कपिल मलिक, बिजेंद्र भंडारी, आशुतोष कोठारी, अभिलाष, सपना शर्मा, चंद्रकला सयाना, अनीता सक्सेना, अनीता पुंडीर, पुष्पा पुंडीर, नीति शर्मा, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *