नायब तहसीलदार की नियुक्ति के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया।
मसूरी : नगर पालिका पूर्व सभासद शिवानी भारती ने उपजिलाधिकारी मसूरी मनीष कुमार मसूरी में नायब तहसीलदार के रिक्त पड़े पद पर शीघ्र तैनाती करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
पूर्व सभासद शिवानी भारती ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में अवगत कराया कि पिछले एक माह से नायब तहसीलदार का पद रिक्त होने के कारण जनता द्वारा आय, जाति, स्थाई निवास आदि प्रमाण पत्रों आदि के आवेदन बिना नायब तहसीलदार के नहीं बन पा रहे हैं जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्यों कि आवेदन पत्रों की जांच ना हो पाने से प्रमाण पत्र जारी होने में विलम्ब हो रहा है। उन्होंने जनहित में नायब तहसीलदार की तैनाती यथाशीघ्र करवाने के लिए ज्ञापन दिया।