कॉलेज की समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य को दिया ज्ञापन।
मसूरी : एमपीजी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस ने नव नियुक्त प्रधानाचार्य से भेंट कर कालेज की समस्याओं पर वार्ता की व समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया व अपेक्षा की कि छात्र हित में समस्याओं का समाधान करें व कालेज में शैक्षणिक माहौल बनाने का प्रयास करें।
महाविद्यालय में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस के द्वारा नव नियुक्त प्राचार्य महोदय अनिल कुमार से भेंट की व गुलदस्ता दे कर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने प्रधानाचार्य की संस्याओं पर चर्चा की व ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की। जिसमें कालेज में लंबे समय से खाली चल रहे 14 शिक्षकोंके पदों को भरने, कॉलेज पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी को पूरा करने, व्यावसायिक विषयों को खोलने की मांग की। वहीं कॉलेज में नियमित कक्षाओं के चलाने की अपेक्षा की ताकि कालेज में शैक्षणिक माहौल बन सके। उन्होंने कहा कि कॉलेज में शिक्षकों की कमी व पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी के कारण छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो रहा है। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार ने भरोसा दिलाया कि कालेज की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जायेगा व कालेज में पढाई का माहौल बनाया जायेगा। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष प्रिंस, एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष नवीन शाह सहित छात्र व शिक्षक मौजूद रहे।