मसूरी गर्ल्स स्वच्छता पखवाडें में अनेक कार्य किए गये।
मसूरी : मसूरी गर्ल्स इंटर कालेज में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। जिसमें विद्यालय के छात्राओं सहित शिक्षिकाएं एवं अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। पखवाड़े के तहत स्वच्छता शपथ, स्वच्छता जागरूकता के तहत एनसीसी एवं एनएसएस बैठक में स्वच्छता के महत्व के लिए प्रेरित किया गया, स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई, जल सरंक्षण की जानकारी, शिक्षक दिवस, प्लास्टिक के प्रति जागरूकता अभियान, हाथ साफ करने व जल से होने वाली बीमारियों की जानकारी, दांतो,नाखून की स्वच्छता, स्वच्छता प्रदर्शनी पर पोस्टर, श्लोगन, निबंध, कविता, आदि, बेकार पड़ी वस्तुओं का उपयोग, विद्यालय मंत्रिमंडल बाल संसद की बैठक व पुरस्कार वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिसमें कक्षा एक से सिमर,कक्षा तीन से साहिबा, कक्षा चार से प्रिंस, कक्षा पांच से इशिका, कक्षा छह से सौम्या, कक्षा सात से सोनिका, कक्षा नौ से प्रीति, कक्षा 11 अ से रीता, कक्षा 12 अ से किरन, कक्षा 11 ब से साक्षी, कक्षा 12अ से सानिया, कक्षा 12 अ से मानसी, कक्षा 12 ब से दिया रावत, कक्षा 10 से निधि शाह, संजना व कक्षा 11 अ से अंशिका को पुरस्कार दिए गये।
इस मौके पर प्रधानााचार्या अनीता डबराल ने स्वच्छता पखवाडे की विस्तार से जानकारी दी व छात्राओं का आहवान किया कि वे सभी जरूरी सुझावों मो जीवन में अमल में लायें।