December 8, 2024

News India Group

Daily News Of India

दून पुलिस की शानदार पहल – कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल तक ले जाने के लिए शुरू की आकस्मिक वाहन सेवा।

1 min read

देहरादून : वर्तमान समय में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस लाइन में स्थित कोविड-19 कंट्रोल रूम में स्थापित की गई पुलिस हेल्प डेस्क में कई व्यक्तियों द्वारा कॉल कर स्वयं या अपने किसी परिचित के कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने तथा उन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराने अनुरोध किया जा रहा है। चूंकि वर्तमान में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है, जब कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों ले जाने हेतु लगाई गई एंबुलेंसो के लगातार व्यस्त होने के कारण उनकी समय से उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है, ऐसी परिस्थितियों में कई बार गंभीर रूप से बीमार मरीजों के साथ किसी प्रकार की अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है, जिसके दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जनपद पुलिस के पास पुलिस लाइन देहरादून में उपलब्ध वाहनों में एक वाहन को आकस्मिक स्थितियों में ऐसे मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने हेतु तैयार करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में आज दिनांक 03/05/21 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून से उक्त आकस्मिक वाहन सेवा का फ्लैग ऑफ कर ऐसी आकस्मिक स्थितियों में आम जनमानस के सहायता के लिए रवाना किया गया। उक्त आकस्मिक वाहन का प्रयोग आकस्मिक स्थितियों में पुलिस से सहायता मांगने वाले लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने तथा कोरोना से संक्रमित किसी मरीज की उसके घर मे मृत्यु होने तथा उसके शव के अंतिम संस्कार हेतु किसी अन्य व्यक्ति के उपस्थित न होने की दशा में उसके शव को अंतिम संस्कार हेतु संबंधित स्थान तक ले जाने के लिए किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *