नीदरलैंड की आईएनजी कम्पनी ने काबीना मंत्री जोशी को सौंपे 07 कंसंट्रेटर।
देहरादून : नीदरलैंड आधारित आईएनजी कम्पनी ने प्रदेश के सैनिक कल्याण एवं उद्योग मंत्री गणेश जोशी को 07 कंसंस्ट्रेटर भेंट किये। प्रवासीय भारतीय एवं नीदरलैंड में कार्यरत आयुष मित्तल ने बताया कि कम्पनी सहयोग के लिए हमेशा आगे आती रही है और जरुरत के समय सरकार को सहयोग करती रही है।
काबीना मंत्री ने आईएनजी कम्पनी एवं आयुष मित्तल का आभार जताया और कहा कि सभी कंसंट्रेटर जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली जाऐंगे ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं उपलब्ध होती रहें।
इस अवसर पर भाजयुमो नेता नेहा जोशी, ईशांत सिंह आदि उपस्थित रहे।