April 16, 2024

News India Group

Daily News Of India

MSA द्वारा आयोजित कैरम प्रतियोगिता में रईस अहमद ने फाइनल जीता, के एस नेगी उप विजेता बने।

1 min read

मसूरी : मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में उत्तराखंड स्टेट कैरम एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित प्रथम मसूरी ओपन कैरम प्रतियोगिता के मेंस वेटरन का खिताब देहरादून के रईस अहमद ने जीता, उन्होंने फाइनल मुकाबले में देहरादून के ही के एस नेगी को 16-15  से पराजित किया। इससे पहले खेले गए लीग चरण के मुकाबलों में के एस नेगी ने एस पी ममगाईं को, रईस अहमद ने हसन मंसूर को, रईस अहमद ने के एस नेगी को, रईस अहमद ने एस पी ममगाईं को तथा के एस नेगी ने हसन मंसूर को पराजित किया।


मेंस सीनियर सिटीजन ग्रुप के आज खेले गए मुकाबलों में सी एस भट्टी ने टी डी गुसाईं को, प्रमोद बर्टवाल ने रमेंद्र सिंह को, जगदीश सिंह ने सुखवंत सिंह को, विवेक बहुगुणा ने आर बी बधानी को तथा गणेश थापा ने विवेक बहुगुणा को पराजित किया। मेंस डबल्स ग्रुप के आज खेले गए मुकाबलों में सुभाष और चंदू की जोड़ी ने समीर व वीरेंद्र की जोड़ी को तथा अजय राव और सुनील कुमार की जोड़ी ने नदीम और आरिफ की जोड़ी को पराजित किया। इससे पहले प्रतियोगिता का भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने विधिवत उद्घाटन किया। व उन्होंने कहा कि कैरम ऐसा खेल है जिसके लिए मैदान की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि एमएसए लगातार मसुूरी में खेलों को बढावा देने का सराहनीय कार्य कर रहा है। कार्यक्रम में मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष सूरत सिंह खरकाई, अनुज तायल, रूपचंद गुरूजी, रफीक अहमद, नंदलाल सोनकर, भरत कुमाई, समीर रैना, अजय भंडारी, बिजेंद्र पुंडीर, सुनील सिलवाल, उत्तराखंड स्टेट कैरम एसोसिएशन महासचिव विजय रावत, उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता, पालिका सभासद गीता कुमाईं, जशोदा शर्मा, अरविंद सेमवाल, बीजेपी मंडल महामंत्री कुशाल राणा, सतीश ढौंडियाल सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *