दिव्यागं और बुजुर्ग असाहय मतदाताओं के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये जरूरी निर्देश – पढें
1 min readअरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद में दिव्याग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं एवं कोविड-19 पॉजिटिव मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान कराने हेतु पोस्टल बैलेट कार्मिक पार्टियों की रवानगी को लेकर जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक ली गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा की पोस्टल बैलेट कार्मिक पार्टियों को आगामी 04 फरवरी एवं 05 फरवरी को रवाना किये जाने हेतु प्लानिंग की जाये। उन्होंने निर्देश दिये की सम्बन्धित मतदाताओं को सम्बन्धित बीएलओ के माध्यम से पूर्व सूचना दे दी जायें। साथ ही सम्बन्धित विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशियों / उम्मीदवारों को भी पूर्व सूचना दे दी जाय। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट कार्मिक पार्टियों को निर्देशित कर दिया जाय कि कोविड 19 गाइड लाइन के अनुसार सभी प्रकार की एहतियात बरती जाय। अनुपस्थित मतदाताओं का विवरण अलग से एकत्रित किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सोहन सिंह, मीनाक्षी पटवाल व चतर सिंह चौहान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरूणेश पैन्यूली आदि उपस्थित थे।