चामासारी के प्रधान नरेंद्र मेलवान ने एक वर्ष का मानदेय राशन के लिए दिया।
मसूरी : चामासारी के ग्राम प्रधान एंव सरोना न्याय पंचायत प्रधानसंघ के अध्यक्ष नरेंद्र मेलवान ने इस महामारी में ग्रामीण क्षेत्र की जनता की समस्याओं व परेशानियों को ध्यान में रखकर अपने एक वर्ष के मानदेय से ग्राम सभा की ग्रामीण जनता को एक माह का राशन सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से देने का निर्णय लिया है।
ग्राम प्रधान चामासारी नरेंद्र मेलवान ने बताया कि इस समय पूरा विश्व कोरोना संक्रमण की महामारी से जूझ रहा है इस संकट में ग्रामीण भी लॉक डाउन के तहत प्रभावित हो रहे हैं ऐसे में प्रधान के दायित्व का निर्वहन करते हुए व अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए एक वर्ष का मानदेय अपनी ग्राम पंचायत के समस्त राशन कार्ड धारकों को एक माह का राशन दिया जा रहा है जिसके लिए सरकारी सस्ते गल्ले के विक्रेता दिनेश मेलवान से अनुरोध किया गया है कि सभी कार्ड धारकों को एक माह का राशन निःशुल्क वितरित करें जिसका भुगतान वह स्वयं करेंगे। वहीं उन्होंने ग्रामीणों का आहवान किया कि वे राशन लेते समय सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें व सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।