पूर्व पालिकाध्यक्ष ने 80 परिवारों को राशन वितरित कियां।
मसूरी : पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने मसूरी के विभिन्न क्षेत्रो मे भ्रमण कर करीब 80 गरीबों को घर पर जाकर राशन वितरित किया वहीं लाइब्रेरी गुरूद्वारे में बन रहे गरीबों के भोजन में राशन व तेल आदि उपलब्ध करा कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन में गरीबों की परेशानी को देखते हुए पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने भी जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों को भ्रमण किया व करीब 80 लोगों को राशन वितरित किया। जिसमे कैमल्स बैक रोड, दुग्गल विला, सुमित्रा भवन, हावर्ड बिल्डिंग, आदि क्षेत्र शामिल है। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने जनता से सामाजिक दूरी बनाये रखने का अनुरोध किया व कहा कि वे घरों से बिना वहज बाहर न निकले। क्यों कि यह संक्रमण एक दूसरे के नजदीक आने से ही फैलता है इसलिए दूरी बनाये रखें व घरों में रहकर इस महायुद्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा निर्देशों का पालन करें वहीं अफवाह फैलाने से बचें।