बनाल क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टी।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : तहसील बड़कोट के अंतर्गत बनाल क्षेत्र के कांडा, बिगराडी़, करनाली के गांव में भारी बारिश और ओलावृष्टी ने ऐसा कहर बरपाया की कास्तकारों की सारी फसलें चौपट हो हो गयी, भारी ओलावृष्टी में गनिमत यह रही कि कोई पशु और जन हानी की खबर नहीं है, बतादें कि बनाल क्षेत्र में यह दैविक आपदा जैसी घटना पहली बार नहीं हुई यह गत सालों ऐसी घटना होती है जिसका की अभी सही आंकलन नही किया गया, बनाल के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों ने बताया कि घटना कि जानकारी उप जिलाधिकारी बड़कोट को दे दी गयी है।
अब देखना है है कि कास्तकारों के नुकसान का सही आंकलन होता है या नहीं यह देखना होगा।