October 21, 2025

News India Group

Daily News Of India

स्वछता सप्ताह पर स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक की।

मसूरी : नगर पालिका परिषद, मसूरी के सभागार में स्वच्छता सप्ताह के उपलक्ष में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमे नगर पालिका परिषद् मसूरी से अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चौहान ने 18जून को होने वाले विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान के विषय में जानकारी दी। व कहा कि सभी इस महा अभियान में सहयोग करें। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों को चिंहित् स्थानो मे श्रम दान करने का अनुरोध किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम के अंत में अधिशासी अधिकारी एवं समस्त प्रतिभागियों द्वारा स्वच्छता के प्रति शपथ ग्रहण की गई।

इस मौके पर सफाई निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, सभासद जशोदा शर्मा, सरिता पंवार, कीन संस्था से अशोक कुमार, हिलदारी से अरविंद शुक्ला, विभिन्न स्वयं सहायता समूहो जय बद्रीनाथ स्वयं सहायता समूह, गड्डीखाना स्वयं सहायता समूह, सुहासिनी स्वयं सहायता समूह, हाईलैंड स्टेट चंडालगड़ी स्वयं सहायता समूह, माँ दुर्गा स्वयं सहायता समूह, सवीयर्स ऑफ एम्यूनिटी एंड फिजीबल एनवायरमेंट रूबीना इंस्टिट्यूट, भिलाडू पंप हाउस स्वयं सहायता समूह, नाग देवता स्वयं सहायता समूह एवं नेशनल मिशन ऑन हिमालयन स्टडीज की समस्त टीम व  हिलदारी की समस्त टीम आदि बैठक में मौजूद रहे।