ग्रो ट्रीज संस्था और पं. दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसाइटी ने हरेला पर चलाया वृक्षारोपण अभियान।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : उत्तराखंड में हरेला को लेकर जहां भारी उत्साह है वहीं जनपद उत्तरकाशी के ग्राम तियां में हरेला के अवसर पर ग्रो ट्रीज संस्था द्वारा वित्त पोषित एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय एक्शन एंड रिसर्च सोसाइटी के सहयोग से 1.5 लाख वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबीनेट मन्त्री गणेश जोशी, व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मयूर दीक्षित रहे।
इस अवसर पर कैबीनेट मन्त्री गणेश जोशी ने ग्रो ट्रीज का धन्यवाद किया कि आपने उत्तराखंड को हराभरा बनाने के लिए अपना सहयोग देने की बात कही। ग्रो ट्रीज के सीईओ विक्रान्त तीवारी ने कहा कि इस क्षेत्र में आगामी आने वाले वर्षों में वृक्षारोपण किया जायेगा। साथ ही कहा कि संस्था द्वारा जो भी सहयोग होगा आगे आने वाले समय में भी किया जायेगा। इस अभियान के अवसर पर क्षेत्रवासीयो ने संस्था का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
वृक्षारोपण के अवसर पर रमेश जोशी, संजय थपलियाल, बडकोट डीएफओ वर्मा , उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान , रेंज अधिकारी साधुलाल एवं कन्हैया बेलवाल एवं सैकड़ो ग्रामवासी मौजूद रहे।