रोबुस्ट वर्ल्ड संस्था ने वृक्षारोपण कर सकारात्मक संदेश दिया।
मसूरी : रोबुस्ट वर्ल्ड संस्था ने लंबीधार क्षेत्र में वृक्षा रोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस पर संकारात्क संदेश दिया। यह सामाजिक संस्था स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की है।
रोबुस्ट वर्ल्ड संस्था के शुभ विश्नोई ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर वह समाज को वृक्षा रोपण कर स्वच्छ वातावरण का संदेश देना चाहते हैं ताकि लोग इसकी महत्ता को समझें। उन्होंने कहा कि वातावरण में लगातार प्रदूषण फैलने से हुए मौसम परिवर्तन से पूरे विश्व में चिंता व्यक्त की जा रही है। उन्होंने कहा कि पेड़ मानव की जिंदगी का अहम हिस्सा है अगर हरियाली रहेगी तो हवा शुद्ध होगी व वातावरण शुद्ध होगा जिसका लाभ सभी प्राणियों को मिलेगा। उन्होंने आहवान किया कि सभी को पेड़ लगाकर पृथ्वी के श्रृंगार में अपना योगदान दें। वृक्षा रोपण करने वालों में साहिल अनेजा, मयंक सक्सेना, आयुष गोयल, शिवेन बदगुजर, याह वर्मा, अभिषेक नौटियाल, हर्ष भंडारी, रिषभ गोयल, अक्षत डंगवाल व रितिक नौटियाल आदि थे।