चार दुकान पार्क सौंदर्यीकरण का शिलान्यास।
मसूरी : छावनी परिषद मसूरी के चार दुकान स्थित पार्क के सौदर्यीकरण का शिलान्यास किया गया। मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व बोर्ड बैठक में 15 लाख रूपया स्वीकृत किया गया था लेकिन कोरोना काल होने के कारण सौदर्यीकरण की योजना में विलंब हुआ।
छावनी परिषद मसूरी ने चार दुकान स्थित पार्क के सौदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास छावनी परिषद उपाध्यक्ष बादल प्रकाश ने किया। 15 लाख रूपये की लागत से पार्क का सौदर्यीकरण होना है जिसमें एंटीक बैंचे, रेलिंगे, फसाड लाइटें आदि लगाई जायेंगी। आने वाले समय में मसूरी आने वाले पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा। इस मौके पर छावनी परिषद के सदस्य रमेश कन्नौजिया, सुशील अग्रवाल, महेश चंद्र, अभियंता शशांक चैहान सहित कार्यदायी संस्था के त्रिलोक खरोला सहित छावनी परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।
छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष महेशचंद ने बताया कि यह एक वर्ष पूर्व उनके कार्यकाल में कड़ी मेहनत के बाद 25 लाख रूपये बोर्ड से चारदुकान पार्क के सौदर्यीकरण के लिए स्वीकृत कराये थे। उस समय बोर्ड अध्यक्ष नीरज गुसांई थे जबकि सीईओ अभिषेक राठौर थे। उन्होंने कहा कि उस समय अन्य भी प्रस्ताव स्वीकृत किए गये लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते विलंब हो गया अब इसी कड़ी में मलिंगा हवाघर निर्माण, खटटा पानी संडक, कर्मचारियों के लिए शौचालय निर्माण आदि कार्य हैं।