मसूरी – शहर कांग्रेस ने शहर कार्यकारणी घोषित की।
मसूरी : शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने शहर कार्यकारणी की घोषणा की व उम्मीद जताई कि सभी पदाधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पार्टी व जनहित में करेंगे। शहर कार्यकारणी में भगवती प्रसाद कुकरेती, आनंद पंवार, संतोष आर्य, नंद लाल, सुशील अग्रवाल, केदार सिंह चैहान, मनोज गर्ग, सतीश छाबड़ा, भरोसी रावत, मौ रफीक, मिस्टर दास, संतोष बौथियाल, सुरेन्द्र रावत, अबुल हसन को उपाध्यक्ष, प्रताप पंवार, दर्शन सिंह रावत, अमित कैंतुरा, चतर सिंह रावत, शिवानी भारती, रामी देवी, अर्जुन भंडारी, महिपाल रावत, दिनेश पंवार, विरेंद्र पंवार, नवीन भटट, संदीप अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, संध्या ऐनी को महामंत्री, नितिन दत्त, निशा, राहुल, अशोक कुमार, दीप सिंह सजवाण, सुधीर डोभाल, राॅकी, सतीश, अभिषेक रावत, रोहन रावत, अंकित सिंह, बावर, सौरभ सोनकर को मंत्री, महिमा नंद को कोषाध्यक्ष, तेजपाल सिंह रौथाण, आषाड़ सिहं रावत, व उमराव सिह बिष्ट कार्यालय प्रभारी व अभिषेक रावत, संध्या ऐनी, रोहन रावत, अंकित ठाकुर को मीडिया प्रभारी बनाया गया। जोत सिंह गुनसोला, मनमोहन सिंह मल्ल, भगवान सिंह धनाई, विरेंद्र कैंतुरा, सतीश ढौडियाल, जयप्रकाश उत्तराखंडी, राम प्रसाद कवि, उमेश वैश्य, भगवती प्रसाद कुकरेती, बलवीर चैहान, कमल कैंतुरा, रमेश भंडारी, रमेश राव, कश्मीरी लाल, प्रेम गोयल, सुरेंद सिंह कैतुरा, बिजेंद्र सिंह नेगी विशेष आमंत्रित सदस्य, मंजूर अहमद को अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ट, मुकेश राव अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ट, व सुनील पंवार, सेमुअल चंद्रा, तथा अरविंद सोनकर को सेवादल प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।

May I just say what a relief to discover somebody that genuinely
knows what they are talking about on the web. You certainly know how to bring a problem to light and make it important.
A lot more people ought to read this and understand this side of your story.
I was surprised that you aren’t more popular given that you most certainly possess the gift.