कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण का डोर टू डोर प्रचार ने पकडा़ जोर, गरीबों की सेवा को बताई अपनी उपलब्धि।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : गंगोत्री विधानसभा से कांग्रेस का प्रत्याशी बनने के बाद दीपक बिजल्वाण नगर पंचायत बड़कोट से अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया,प्रचार के दौरान बिजल्वाण ने गरीबों की सेवा को अपनी प्राथमिकता बताई वहीं बिजल्वाण ने बताया कि वह जनता के बिच अपने कामों को लेकर जांयेगें और चुनाव में वोट मांगेगे, कांगो के टिकट पर बिजल्वाण ने बताया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर भरोसा किया है और टिक दिया, विधानसभा चुनाव को लेकर बिजल्वाण ने बताया कि उनका मकसद सेवा करना है और वह कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के मामले पर बिजल्वाण ने बताया कि वह निर्दोष है और उन पर बदले की भावना से कार्रवाही हुई है। यमुनोत्री विधानसभा में बिजल्वाण ने भारी मतों से अपने जीत का दावा किया और विरोधीयों को खुली बहस की चुनोती दी। प्रचार के इसी क्रम में वह चिन्यालीसौड़ पंहुचकर अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बिच पंहुचकर नगर में लोगों से मुलाकात की।