December 7, 2024

News India Group

Daily News Of India

लंढौर बूचरखाना व झड़ीपानी क्षेत्र में 200 राशन व मेडिकल किट वितरित किए।

मसूरी : अस्थल वेलफेयर फाउंडेशन देहरादून, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन व डॉ. सोनिया आनंद रावत के संयुक्त प्रयसों से मसूरी में झड़ीपानी क्षेत्र में 110 परिवारों को व लंढौर बूचड़खाने में 90 परिवारों को राशन वितरण किया गया। वहीं किसी भी चीज की जरूरत पड़ने पर हर स्तर पर गरीब जनता की सहायता करने का भरोसा दिया। राशन वितरण के साथ ही जॉय संस्था द्वारा बुचरखाने में कोविड किट व झड़ीपानी में ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा जूस और नमकीन वितरित की गयी।

कोरोना संक्रमण के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए अनेक संस्थाए आगे आ रही हैं जिसमें डॉ. सोनिया आनंद रावत, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन, अस्थल वेलफेयर फाउंडेशन, गूँज संस्था, जॉय संस्था व बालाजी ग्रुप के माध्यम से मसूरी में अब तक करीब 1000 परिवारों को राशन उपलब्ध कराया गया है। मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा की जल्द ही मसूरी के हर एक मोहल्ले में हर एक जरूरतमंद तक पहुँचेंगे व हर सम्भव मदद पहुंचायेंगे। रजत अग्रवाल ने कहा कि अस्थल वेल्फेयर फाउंडेशन का कोरोना संक्रमण के बीच मसूरी वासियों को ऑक्सीजन सिलिंडर उप्लब्ध कराने के लिए विशेष धन्यवाद किया और उमीद जताई कि सभी संस्थाएँ आने वाले समय में सस्था हर अच्छे कार्य में मदद करेंगी, इसके लिए मसूरी की जनता उनकी आभारी हैं।

इस मौके पर सोनिया आनंद रावत, ने कहा कि उन्होंने स्वयं व गूंज संस्था के माध्यम से लगातार मसूरी के गरीब वर्ग की सहायता की है वहीं पूरे प्रदेश में संस्था सेवा कार्य कर रही है।

इस मोके पर डॉ. सोनिया आनंद के साथ रजत अग्रवाल, महामंत्री व्यापार संघ जगजीत कुकरेजा, नागेद्र उनियाल, रिद्धम थापर, अनंत प्रकाश, मनोज अग्रवाल, सलमान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *