वरिष्ठ कांग्रेसी राजनेता एवं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने किया शोक व्यक्त।
देहरादून : औद्योगिक विकास, सैनिक कल्याण, एम0एस0एम0ई0 तथा खादी व ग्रामोद्योग मंत्री गणेश जोशी ने कांग्रेस की दिग्गज नेत्री एवं राज्य की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड काँग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश जी के निधन के समाचार से स्तब्ध हूँ। मैं परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणो में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दे। दलीय विचारधारा में अंतर होने के उपरांत भी दीदी इंदिरा हृदयेश सभी के लिए एक सम्मानित नेता थीं। उनका जीवन एवं राजनीतिक सेवा भावना हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। सदन में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर इंदिरा हृदयेश उनकी उपस्थिति मात्र ही संसदीय परम्पराओं और गरिमा को उच्च स्तर प्रदान करती थी। उत्तर प्रदेश से शुरू हुई उनकी राजनीतिक यात्रा आज नेता प्रतिपक्ष के रूप समाप्त हुई है।
उत्तराखंड की “आइरन लेडी“ के तौर पर जाने जानी वाली दीदी इंदिरा हृदयेश जी के विषद संसदीय एवं विधायी कार्यों के ज्ञान की कमी राज्य के राजनीतिक परिदृश्म में पर हमेशा खलती रहेगी।