किसानों को दिया जाय विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण जिससे उनकी आर्थिकी में हो सके सुधार – मंत्री सुबोध उनियाल
देहरादून : कृषि निदेशालय परिसार नन्दा की चौकी प्रेमनगर देहरादून में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, मुख्य अतिथि एवं विधायक सहसपुर सहदेव सिहं पुण्डीर विशिष्ट अतिथि के द्वारा कृषक, महिला एवं युवा बहुउद्देशीय प्रशिक्षण प्रसार एवं सूचना केन्द्र तथा राज्य स्तरीय बीज परीक्षण प्रयोगशाला का लोकार्पण/उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर डा 0 हरवंश सिंह चुघ, सचिव कृषि एवं गौरी शंकर, कृषि निदेशक तथा कृषि निदेशालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि कृषक, महिला एंव युवा बहुउद्देशीय प्रशिक्षण प्रसार एवं सूचना केन्द्र की लागत रू 0 298.07 लाख से की गयी है जिसका उदेश्य कृषि क्षेत्र से सम्बन्धित जानकारियाँ, योजना, प्रशिक्षण राज्य स्तर पर आयोजित कराया जा सके, जिसमें 150 कृषकों हेतु प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त निदेशालय परिसार में राज्य स्तरीय बीज परीक्षण प्रयोगशाला की लागत 72.33 लाख है का स्थायी निर्माण कराया गया है जो पूर्व में जनपद – नैनीताल स्थित हल्द्वानी में अस्थायी रूप से कार्य कर रही थी प्रयोगशाला का उद्देश्य कृषको को बुआई से पूर्व उपलब्ध कराये जाने वाले बीजों का जमाव , शुद्धता आदि जांचते हुए गुणवत्ता सुनिश्चित करना है ।
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा अपने उद्बोधन में अपेक्षा की गयी है कि कृषक, महिला एंव युवा बहुउद्देशीय प्रशिक्षण प्रसार एवं सूचना केन्द्र में किसानों को विभिन्न प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाय जिससे उनकी आर्थिकी में सुधार हो सके स्थान पर विभागीय विशेषज्ञों एवं वैज्ञानिकों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं तथा नवीनतम प्रौद्योगिकी का प्रचार – प्रसार किसानों को किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । इसी प्रकार राज्य स्तरीय बीज परीक्षण प्रयोगशाला में कृषकों को वितरित किए जाने वाले उन्नत प्रजाति के बीजों को परीक्षण किया जायेगा । मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा यह भी अपेक्षा की गयी कि कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर , कृषि विज्ञान केन्द्रों तथा आई0 सी0 आर0 संस्थान अल्मोड़ा के माध्मय से प्रदेश के कृषकों हेतु जलवायु के अनुसार उन्नत शील प्रजातियों विकसित की जाय तथा बीज परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि कृषकों को गुणवत्तायुक्त बीज ही उपलब्ध हो ।