कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता तक पहुंचाने का किया आह्ववान
मसूरी । शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जिमसें बड़ी संख्या में कार्यक्रताओं ने शिरकत की । सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रताओं को पार्टी नीतियों और इतिहास से अवगत कराया साथ ही कांग्रेस को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया ।
कांग्रेस कार्यक्रता सम्मेलन में पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कार्यक्रताओं को कांग्रेस के गौरवमय इतिहास की जानकारी दी, उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में महिला अपराध बढे है, महंगाई से जनता त्रस्त है , बेरोजगारी से युवाओं में भारी नाराजगी है , बेरोजगारों को आउटसोर्स पर नौकरी दी जा रही जो युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ है , अंकिता भंडारी हत्याकांड में शामिल वीआईपी की मांग जनता लगातार कर रही लेकिन सरकार इस दिशा में मौन क्यों है । सम्मेलन को पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं से आने वाले चुनावों में एक जुट होकर तैयार रहने की अपील की साथ ही भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने का आहवान किया। सम्मेलन आयोजक शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि महिला कांग्रेस ने शहर के कांगेस कार्यकर्ताओं के लिए सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यक्रताओं ने शिरकत की । कहा कि कांग्रेस ने देश की आजादी व आजादी के बाद देश के विकास के लिए अनेक कार्य किए लेकिन आज भाजपा ने जनता को गुमराह कर रही है और कांग्रेस के नेताओं के प्रति भ्रामक प्रचार कर रही हैं। कहा भाजपा बेटी बचाओं बेटी पढाओं की बात करती है लेकिन बेटियों की सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम रही है । भाजपा सरकार ने जनता को लाइन में खडा करके रखा है कभी आधार कार्ड के नाम पर कभी राशनकार्ड कभी अन्य किसी कारणो से जनता को परेशान किया जा रहा है। जिन्होंने आजादी के लिए कुछ नहीं किया। महिला कांग्रेस के साथ पुलिस की अभद्र व्यवहार की कड़ी निंदा की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि महिला कांग्रेस बधाई की पात्र है जिन्होने कांग्रेस के इतिहास, आजादी में योगदान व देश के विकास में योगदान की जानकारी देने के साथ ही भाजपा की जनविरोधी नीति को जनता के सामने लाने का कार्य किया । उन्होेने कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य आजादी दिलवाना था लेकिन आजादी के बाद देश को चलाने के लिए कांग्रेस को आगे बढाया गया। कांग्रेस ने आजादी के बाद देश के विकास में अनेक योगदान दिए जिसमें औद्योगिक, सूचना , हरित क्रांति, पोलियो मुक्त भारत सहित अनेक कार्य किए। महिला काग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष के साथ पुलिस ने जो दुर्व्यहार किया सब ने वीडियों में देखा उसकी कांग्रेस निंदा करती है। कार्यक्रम का संचालन रूबीना अंजुम ने किया। कार्यक्रम में भरोसी रावत, माधुरी नौटियाल, रामी देवी, भगवती प्रसाद कुकरेती, राम प्रसाद कवि, रमेश राव, विजय लक्ष्मी, वसीम खान, नवीन शाह, जगपाल गुसांई सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।