मंत्री की निकाली शव यात्रा।
1 min readमसूरी : फीस बढ़ोतरी को लेकर एम.पी.जी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज में तालाबंदी करने के साथ ही सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की शव यात्रा निकाल कर आग के हवाले कर दिया।
वहीं छात्र-छात्राओं ने लोगों से हाथ में कटोरा लेकर भीख भी मांगी गई। उन्होंने कहा कि कॉलेज में गरीब परिवार के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जोकि इतनी ज्यादा फीस देने में असमर्थ हैं उन्होंने मांग की है कि जल्द बढ़ाई गई फीस को कम किया जाए। इस मौके पर छात्र नेता मनीष नौटियाल ने बताया कि फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र-छात्राएं पिछले कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को छात्र-छात्राओं द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत की शव यात्रा निकाली गई वह छात्र छात्राओं द्वारा हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगते हुए अपना विरोध प्रकट किया गया। वही कॉलेज के छात्र सुमित भंडारी ने कहा कि जब तक बढ़ाई गई फीस को कम नहीं किया गया तब तक छात्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे।