October 14, 2024

News India Group

Daily News Of India

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एवं विधायक गणेश जोशी ने महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज मसूरी में 741 छात्र-छात्राओं को कोट वितरित किये।

1 min read
देहरादून : बुधवार को मसूरी के महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर काॅलेज में पं0 दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसाइटी द्वारा 741 विद्यार्थियों को कोट प्रदान किये गये। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुॅची उत्राखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने छोटे बच्चों से उनके भविष्य की योजनाओं, कैरियर व महत्वकांक्षाओं के बारे में बातचीत की। राज्यपाल के प्रश्न का उत्तर देते हुये पांचवी कक्षा की छात्रा आंचल ने बताया कि वह होटल मैनेजर बनना चाहती है। पांचवी कक्षा की बालिका भारती ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहती है। चैथी कक्षा के एक छात्र ने कहा कि वह बडे़ होकर डाॅक्टर बनना चाहते है तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते है। छात्र केशव ने बताया कि वह भारतीय सेना में जाना चाहते हैं। एक छात्रा ने कहा कि वह पत्रकार बनना चाहती है। राज्यपाल ने बच्चों से कहा कि वे बहुत लगन व परिश्रम से अपनी पढ़ाई करें व अपने सपनों को पूरा करें। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों के सपनों को पूरा करने में स्कूलों के साथ ही अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को बचपन से ही समाज सेवा व सामाजिक सरोकारों से जुड़ना चाहिये। अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिये पहल करनी चाहिये। बच्चों को वृक्षारोपण अभियानों में प्रतिभाग करना चाहिये। राज्यपाल ने उपस्थित स्थानीय महिलाओं से कहा कि सभी महिलाओं को सामाजिक सेवा के कार्यों से अवश्य जुड़ना चाहिये जिससे उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होगा। महिलाओं को भी जरूरतमंद व निर्धन लोगों की सहायता के लिये आगे आना चाहिये। उन्होनें कहा कि उत्तराखण्ड की महिलाएं अत्यन्त परिश्रमी व लगनशील है। राज्य की विकास में यहां कि महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों के आने-जाने के लिए विद्यालय को एक मिनी बस दिये जाने की घोषणा की। उन्होनें कहा कि मसूरी की ठंड को देखते हुए यहां कोट वितरण करने का फैसला लिया गया और अपने इस कार्यकाल के दौरान ही सभी विद्यालयों में बच्चों को कोट एवं फर्नीचर देने का काम किया जाऐगा। उन्होनें कहा कि समाज के समृद्ध व्यक्तियों से अनुरोध कि यदि आप सक्षम हैं तो असहाय परिवारों को मदद करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय के लिए मैं लगातार प्रयासरत हॅू। उन्होनें बताया कि मसूरी का यह विद्यालय यहां के पब्लिक स्कूलों को मात देता है।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय एक्शन एण्ड रिसर्च सोसाइटी की अध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि संस्था विगत कई वर्षो के जनसेवा, पर्यावरण संरक्षण, रिसर्च जैसे कई अहम कार्यो का सफल क्रियान्वयन कर रही है। उन्होनें बताया कि कोट वितरण का कार्यक्रम यह संदेश देता है कि स्वच्छ वेश-भूषा के साथ-साथ हमें अपनी पढ़ाई भी करनी है। उन्होनें बताया कि संस्था ने मसूरी को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का बीड़ा उठाया है।
इस अवसर पर प्रदीप कुमार मौर्य, शमशेर सिंह पुण्डीर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, नरेश आनन्द, अशोक अग्रवाल, आलोक महरौत्रा, राकेश अग्रवाल, आरके माथुर, विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज रयाल, समिति के सचिव रमेश चन्द्र जोशी, कोषाध्यक्ष मनोज जोशी, अनुज रोहिला, कुशाल राणा, मुकेश धनाई आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed