CM ने वन आरक्षी भर्ती दौड़ के दौरान अस्वस्थ हुए विनय के समुचित उपचार का जिलाधिकारी उत्तरकाशी को निर्देश दिये।
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गत 27 जुलाई को वन आरक्षी की शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अस्वस्थ हुए चिन्यालीसौङ के विनय मटूड़ा के शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की है।
मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में दूरभाष पर जिलाधिकारी उत्तरकाशी को विनय के उपचार की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को इस मामले में संवेदनशीलता के साथ व्यक्तिगत ध्यान देकर भी विनय को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान कराने को कहा है।