विधायक जोशी ने अनाथ छात्रा रुकसाना को साईकिल भेंट की।
1 min readदेहरादून : सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने अपनी घोषणा को पूर्ण करते हुए गरीब परिवार की रुकसाना को साईकिल भेंट की। अपने जन्मदिवस से पूर्व एक कार्यक्रम में जोशी ने साईकिल दिये जाने की घोषणा की थी। कण्डोली निवासी रुकसाना बहुत गरीब परिवार से है और उसे विद्यालय आने-जाने के लिए साईकिल की आवश्यकता है। कण्डोली के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा सात की छात्रा रुकसाना पढ़ने में काफी होशियार है और उसके माता-पिता नहीं है। विद्यालय में एक कार्यक्रम में दौरान विधायक जोशी ने रुकसाना को गोद लेने की घोषणा की थी।
विधायक जोशी ने कहा कि समाज के वह लोग जो आवश्यक सुविधाओं से त्रस्त हैं और ऐसी सुविधाओं की प्राप्ति से उनके जीवन में बदलाव आ सकता है तो हमें इस ओर भी अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होनें समाज के समृद्ध व्यक्तियों को संदेश दिया कि यदि हम किसी गरीब की मूलभूत आवश्कता को पूर्ण कर सकते हैं तो हमें बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए। उन्होनें कहा कि गरीबी क्या होती है यह सिर्फ वही जानता है जिसने इस परिस्थिति को देखा है। उन्होनें बताया कि कभी उनके पास भी विद्यालय जाने के लिए कपड़े नहीं होते थे। उन्होनें बताया कि रुकसाना ने शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय कार्यक्रम सपनो की उड़ान में भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विधायक जोशी ने अजंली को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर उसे घड़ी भेंट की।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद मंजीत रावत, मंसूर खान, शाहीन खान, नाईद, मुमताज, फरीदा, विद्यालय की अध्यापक रीना डोभाल, मनोज जोशी आदि उपस्थित रहे।