February 9, 2025

News India Group

Daily News Of India

निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र उनियाल का चुनाव प्रचार अभियान हुआ तेज।

1 min read

मसूरी। नगर पालिका चुनाव प्रचार का प्रथम चरण लगभग पूरा हो गया है, अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के साथ-साथ सभासद प्रत्याशियों ने भी वार्ड में घर-घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया हैं।
वार्ड नंबर 7 के निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र उनियाल ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में तेजी लाते हुए वार्ड नंबर 7 के राम भवन, हीरा भवन, सराय, कुलड़ी बाज़ार, क्लिफ हॉल एस्टेट, स्टावरी बैंक, अली निवास, गार्डन रिच सहित अन्य स्थानों पर घर-घर जाकर चुनाव जनसंपर्क किया। निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र उनियाल ने बताया कि वह विगत चार वर्षाे से वार्ड नंबर 7 की मूलभूत सुविधाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास करते आ रहे है। कहा कि वार्ड में अभी भी कई विकास कार्य होने बाकी है। उनियाल ने बताया कि वह शहर के प्रमुख वार्ड कुलड़ी बाज़ार के स्थानीय निवासियों के साथ-साथ पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने सहित अन्य मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेंगे। प्रचार में कविता सेमवाल, पूरण जुयाल, धनीराम बलोनी, लक्ष्मी उनियाल, रामचंद्र, रूपसा देवी, सुचिता जुयाल, गंगोत्री गुसांई, मंजू भटट, समा रावत, कल्पना गोदियाल, मंगल बेलवाल, सुनीता शर्मा व विनीता कुमाई आदि थे।