July 16, 2025

News India Group

Daily News Of India

उत्तरकाशी में मनाया आजादी का अमृत महोत्सव।

1 min read

अरविन्द थपलियाल

उत्तरकाशी : जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अन्तर्गत सत्याग्रह से स्वच्छता रथ यात्रा एवं स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ बुद्धवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एंव प्रमुख क्षेत्र पंचायत भटवाड़ी विनीता रावत के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट से स्वतंत्रता रथ को रवाना किया गया l रथ के माध्यम से आजादी अमृत महोत्सव के बारे में आम जन मानस को जनपद मुख्यालय से होकर सभी विकासखण्डों में जागरूकता व स्वतंत्रता आन्दोलन के महत्वों के स्थलों पर एकत्रित होकर स्वच्छता व सत्याग्रह सम्बन्धी संदेश प्रसारित किये जायेगें ।

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के सुभारम्भ पर जिलाधिकारी दीक्षित ने कहा कि 15 सितम्बर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत/न्याय पंचायत/विकास खण्ड स्तर पर स्वच्छता श्रमदान,ओ0डी0एफ0 प्लस ग्रामों में श्रमदान, सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई, सोख्ता गडढों का निर्माण, खाद गड्ढों का निर्माण, प्लास्टिक कचरे को एकत्रित करना, घर-घर कूड़ा एकत्रित करना आदि गतिविधियों संचालित की जायेगी। आजादी के 75वें वर्षगाठ पर आयोजित होने वाली समस्त गतिविधियों में कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए वृहद्व रूप में प्रचार-प्रसार भी करवायें जायेगें।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, परियोजना निदेशक संजय सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुनील कुमार कुरील, पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल प्रताप मटूड़ा, वन रेंज अधिकारी बाड़ाहाट रवींद्र पुण्डीर, संयोजक नेहरू युवा केन्द्र एवं स्वजल के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed