हवा से पानी बनाने की मशीन की गई स्थापित।
1 min readदेहरादून : स्कूली छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन की पहल पर उत्तराखण्ड पेयजल निगम द्वारा रा0उ0मा0वि0 ठकरासाधार कालसी में इण्डोक्राॅक इन्टरप्राईजेज इण्डिया प्राइवेट लि0 के माध्यम से हवा से पानी बनाने की मशीन स्थापित की गई।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में रा0उ0मा0 विद्यालय के प्राधानाचार्य विनोद कुमार पाल ने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु हवा से पानी बनाने की मशीन स्थापित कर दी गई। जिसका उद्घाटन आज विद्यालय परिसर में किया गया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत् कक्षा 6 से कक्षा 10 के 97 छात्र/छात्राओं को इण्डोक्राॅक इण्टरप्राईजेज इण्डिया प्राईवेट लि0 की हवा से पानी बनाने वाली मशीन का लाभ मुहैय्या हो गया है, जिस हेतु स्कूल प्रबन्धन द्वारा जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं समेत अध्यापकगण उपस्थित रहे।