मसूरी – खालसा एंड इंडिया की ओर से बैशाखी पर पांच सौ से अधिक को बांधी पगड़ी।

मसूरी : खालसा एड इंडिया की ओर से बैशाखी पर्व के तहत गांधी चौक पर 322वें खालसा साधना दिवस पर पांच सौ से अधिक लोगों के पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया। ताकि उन्हें गर्व का अनुभव हो।
गांधी चौक पर खालसा एड इंडियां के सदस्यों ने 322वें खालसा साधना दिवस एवं बैशाखी के पर्व पर पांच सौ से अधिक लोगों के पगड़ी बांध कर सम्मानित किया। जिसमें बड़ी संख्या में पर्यटकों ने भी पगड़ी बंधवाई। इस मौके पर तनमीत खालसा ने बताया कि पगड़ी सम्मान का प्रतीक है और इसे पहन कर सभी समान लगते हैं जिसका संदेश है कि भारत में किसी भी धर्म का हो सभी समान हैं व एक जैसे हैं। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरे देश में बैशाखी के पर्व के तहत आयोजित किया जा रहा है व देश के 35 शहरों में पगड़ी बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसे पहन कर व्यक्ति अपने को गर्व महसूस करता है। इस मौके बड़ी संख्या में पर्यटकों ने पगड़ी बधवाई व मौके पर बनाये गये सेल्फी प्वांइट पर अपनी फोटो भी खिंचवाई। इस मौके पर खालसा एड इंडिया के जगप्रीत सिंह, करन सिंह, हरजोत सिंह, अमरजीत सिंह, तनमीत खालसा सहित दर्जन भर सदस्य मौजूद थे जो लोगों के पगड़ी बांध रहे थे।