सोसायटी ने अस्पतालों में बांटे सुरक्षा उपकरण।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : कोरोना खतरे को देखते हुये पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक्सन रिसर्च सोसायटी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव पुरोला मोरी को मेडिकल उपकरण बांटे हैं।
सोसायटी की अध्यक्ष नेहा जोशी कहा कि यह सामग्री पंडित दीनदयाल उपाध्यय एक्सन के माध्यम से देहरादून टिहरी व उत्तरकाशी के अस्पतालों सहीत गांव तक भेजी जा रही है, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव व पुरोला मोरी सेनिटाईजर फेस शील्ड, साबुन, भाप वाली मशीन, दो सौ ग्लब्स, 50कोविड कीट, दो पेटी जूस, और आक्सीजन कंसट्रंटर सही स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रमाणित कोरोना उपचार संबधित दवाईयों के किट स्वास्थ्य विभाग को सौंपे हैं,सोसायटी ने नौगांव मोरी पुरोला में भी आंगनबाडी़, आशा कार्यकत्रीयों को मेडिकल कीट वितरण किये, इस अवसर पर सीएचसी नौगांव चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर नीधी रावत ,सीएचसी पुरोला अधीक्षक पंकज कुमार, संजय थपलियाल, भावना, तोपवाल आदि मौजूद रहे।