यमुनोत्री में विधायक की नि:शुल्क रसोई का मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण।
अरविन्द थपलियाल
उत्तरकाशी : मुख्यमंत्री उत्तराखंड प्रदेश तीरथ सिह रावत एवं कोविड प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द के हाथों से जरूरतमंदो को लंच पैकेट्स वितरित करवाये गए।
बता दें कि विधायक यमुनोत्री केदार सिंह रावत के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़कोट में चल रही जरूरतमंदो ,दूरदराज से आए मरीजों व उनके तीमारदारों व अस्पताल ,वेक्सिनेशन में अपनी सेवाएं दे रहे स्वस्थ विभाग,पैरामिडिकल आशाकार्यकर्ता आगंनवाडी पुलिस प्रशासन ,शिक्षा विभाग के कर्मचारियों बैंक व तहसील में आवश्यक कार्यों से आये लोगों के लिए निःशुल्क रसोई में लगातार 16 वें दिन भी सेवा कार्य जारी रखा। यह सेवा कार्य विधायक के आदेशानुसार 14 मई से प्रारम्भ किया गया जन सेवा कार्य में लगी टीम द्वारा लंच पैकेट्स पैकिंग कर वितरित किये जा रहे इस अवसर पर दर्जनों गणमान्य लोग एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।