देवभूमि क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन।
1 min readगुंजन चौहान
विकासनगर : देवीभूमि अकादमी बुलाकीवाला में चली आ रही ।क्रिकेट प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हो गया है। क्रिकेट प्रतियोगिता टीम में यूके 11 टीम विकासनगर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान ग्रामसभा पंजीया के टीम के नाम रहा। प्रथम पुरस्कार 71000 रुपए एवं ट्रॉफी यूके11 के कप्तान नीरज चौहान एवं द्वितीय पुरस्कार की धनराशि 41000रुपए एव ट्रॉफी कप्तान महावीर चौहान हेतु प्राप्त की गई ।
प्रथम और द्वितीय पुरस्कारों का वितरण नरेंद्र सिंह तोमर संयोजक देवभूमि क्रिकेट अकादमी, सुरेंद्र सिंह चौहान (क्षेत्र खाद्यान्न अधिकारी) विकासनगर द्वारा किया गया।
मैन ऑफ दी सीरीज का पुरस्कार अध्यक्ष अभिराज सिंह चौहान द्वारा अर्जुन चौहान ग्राम पंजीया को 125 रनों की सर्वाधिक पारी खेलने के लिए दिया गया।
बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार नरेंद्र राणा द्वारा अनिल चौहान ग्राम लेल्टा को 11 विकेट लेने के लिए दिया गया।
बेस्ट बालेबाजी का पुरस्कार वीरेंद्र चौहान द्वारा शैलेश यूके 11 विकासनगर को दिया गया।
बेस्ट कमेंट्री का पुरस्कार -संजय कालू भाई को दिया गया।
इस अवसर पर देवभूमि समिति के सभी सदस्य , अध्यक्ष अभिराज चौहान, कपिल चौहान (उपाध्यक्ष),राजेश तोमर (सचिव),गोपाल सिंह तोमर (सहसचिव),जयवीर तोमर ,वीरेंद्र चौहान (क्रीड़ाअध्यक्ष), महेंद्र सिंह नेगी (कोषाध्यक्ष) , राहुल तोमर ,संजय (मंच संचालक), विपिन आदि मौजूद रहे।