पालिकाध्यक्ष ने रुकवाया निजी भूमि पर सड़क निर्माण कार्य।
मसूरी : नगर पालिका के माध्यम से रोड बनाने के बजाय ठेकेदार द्वारा एक प्राइवेट संपत्ति पर जाने वाली सड़क निर्माण करवाये जाने पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने संज्ञान लिया व पालिका अभियंता को तत्काल प्रभाव से रोड निर्माण कार्य रूकवाने व ठेकेदार के खिलाफ नोटिस देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
नगर पालिका परिषद ने एक निजी भूमि पर पालिका द्वारा नौ लाख की लागत से बनाई जा रही सड़क के कार्य का संज्ञान मिलने पर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से नगर अभियंता को कार्य रोकने व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने इस संबंध में कहा कि पालिका ने रोड का प्रस्ताव पास किया था अगर यह रोड दूसरी जगह निजी भूमि पर बनायी जा रही है तो इसका संज्ञान लिया गया है व कार्रवाई के निर्देश दिए गये हैं। इस मामले में पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने कहा कि पालिकानिर्माण विभाग के कर्मचारी के अनुसार यह रोड सार्वजनिक है लेकिन यह सड़क निजी भूमि पर बनाई गई है तो कार्रवाई की जायेगी। पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि निर्माण कार्य की स्वीकृति पालिका की बोर्ड बैठक में सभासदों के प्रस्ताव पर पारित किया जाता है इसमें जिसकी पूरी जिम्मेदारी सभासदों की होती है हमारे द्वारा मात्र कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता है उन्होंने कहा कि यदि इस प्रकार का कार्य किया गया है तो इस पर पालिका अध्यक्ष कार्यवाही कर सकते हैं
मालूम हो कि लगातार इस रोड के बारे में शिकायतें मिल रही हैं कि जिस रोड का प्रस्ताव पास हुआ वह न बनकर प्राइवेट भूमि पर निजी संपत्ति स्वामी को लाभ पहुचाने के लिए यह सड़क बनाई जा रही है। इस रोड को बनाने को एक सभासद का पत्र भी आया था।